Shivraj Singh Chouhan Visit Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी साल में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल कॉलेज में अलग से पांच फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने अभी कहा कि आने वाले समय में अब स्कूल में टॉप तीन बच्चों को स्कूटी दी जाएगी. धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साढ़े 500 करोड़ से ज्यादा के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए बड़ी घोषणा की है. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की परिवार के वो बच्चे जो सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. उन्हें चिकित्सक बनाने के लिए हमारी सरकार नियमों में फिर बदल करने जा रही है. उन्होंने कहा "नीट की परीक्षा में पास होने वाले बच्चों का जो मेरिट बनता है, उसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार हिंदी माध्यम से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पांच फीसदी मेरिट का अलग से आरक्षण देने जा रही है. अब गरीब और मध्यम वर्ग की परिवार के बच्चों को भी मेडिकल कॉलेज में शिक्षा मिलेगी." उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई को पहले ही सरकार ने हिंदी में कर दिया है, ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आसानी हो सके. 


'3 लाख बेरोजगार को दिया जा रहा है रोजगार'
उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेरिट में आने वाले एक विद्यार्थी को स्कूटी दी जा रही है, लेकिन आने वाले समय में अब विद्यालय में टॉप तीन विद्यार्थियों को स्कूटी देने का प्रावधान कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है. इसकी घोषणा पावन नगरी उज्जैन से की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में भक्त निवास, फैसिलिटी सेंटर सहित कई बिल्डिंगो का भूमि पूजन लोकार्पण भी किया. वहीं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणा कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें झूठी घोषणाएं करने की मशीन बता कर गलत नहीं किया है. वर्मा ने कहा कि 18 साल से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार मध्य प्रदेश में काबिज है और अब चुनाव के दो महीने पहले कई घोषणाएं की जा रही है. अभी तक उन्हें जनता की याद नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जाती हुई सरकार पर अब जनता को भरोसा नहीं है.


Singrauli News: सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन