CM Shivraj Singh Chouhan Announcements for Sports: सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश खेल अवॉर्ड समारोह और खेलो इंडिया सेंटर (Khelo India Center) के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. चुनावी साल में सीएम शिवराज ने खिलाड़ियों को लेकर कई घोषणाएं कीं. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों से कहा कि ''मैं आपकी इस गौरव यात्रा को साधनों के अभाव में कभी रुकने नहीं दूंगा.''


सीएम शिवराज ने कहा, ''मध्य प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में नित नए इतिहास रच रहे हैं. खेलों में विजय की यह गौरव यात्रा थमने न पाए, आप सब इस संकल्प के साथ आगे बढ़ें. मैं भी आपकी इस गौरव यात्रा को साधनों के आभाव में कभी रुकने नहीं दूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं." सीएम शिवराज ने इस दौरान मध्य प्रदेश यूथ गेम्स 2023 के लोगो और शुभंकरण का भी अनावरण किया. और उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट जैसे पुरस्कार से सम्मानित किया. 



सीएम शिवराज द्वारा की गई घोषणाएं


सीएम शिवराज ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी और चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी.  खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों, प्रशिक्षकों आदि अमले की सेवा शर्तों को और उपयोगी बनाया जाएगा और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी.


बनाया जाएगा क्रिकेट स्टेडियम, स्वीमिंग पूल
सीएम शिवराज ने कहा कि खेल संघों को नियमित गतिविधियों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय खेल संघ को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. खेल विभाग के अमले की पुर्नसंरचना की जाएगी और महानिदेशक, खेल का पद भी सर्जित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाथू बरखेड़ा में क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल और साइक्लिंग बैलोड्रम का निर्माण किया जाएगा.



खिलाड़ियों की सीटों में होगी वृद्धि
सीएम शिवराज ने कहा कि खेल अकादमियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों की सीटों में वृद्धि की जाएगी. एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़ाकर 20 तथा विश्वामित्र पुरस्कार 3 से बढ़ाकर 5 किए जाएंगे. प्रत्येक विभाग में खिलाड़ी कोटे से भर्ती हेतु पद आरक्षित किए जाएंगे.


MP Train Alert: अमरावती से जबलपुर की रेल यात्रा के समय में एक घंटे की कटौती, यहां जानें पूरा शेड्यूल