MP News: भोपाल में CM शिवराज ने किया ब्राह्मण कल्याण मंच के गठन का एलान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी की बड़ी घोषणा
Dhirendra Krishna Shastri in Bhopal: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम प्रवचन सुनाने नहीं आए हैं. शीघ्र ही भोपाल में कथा करेंगे. हम सभी को जातिवाद से नाता तोड़ना होगा.
CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के उपलक्ष में अक्षय उत्सव मनाया जा रहा है. इसका आयोजन भोपाल की लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर (Gufa Mandir) में किया गया. भगवान परशुराम के जन्मोत्सव समारोह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) विशेष विमान से राजधानी भोपाल स्थित गुफा मंदिर पहुंचे, जहां रास्ते भर उनका भव्य स्वागत किया गया.
ब्राह्मण कल्याण मंच का होगा गठन
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर ब्राह्मण समाज और पुजारियों के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इसका उद्देश्य मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना होगा.
बोले सीएम, पुजारियों को मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुजारियों को 5000 रुपए भत्ता दिया जाएगा. सीएम ने एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मंदिरों की गतिविधियां मंदिर समितियों के द्वारा ही संचालित की जाएंगी. सरकार इन्हें संचालित नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षकों की भर्ती को प्राथमिकता देने की बात भी मंच से कही. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, भोपाल बैरागढ़ विधायक रामेश्वर शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे.
'हिन्दुओं को एक होना होगा'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम यहां पर प्रवचन सुनाने नहीं आए हैं. हम भोपाल वासियों के दर्शन के लिए आए हैं. शीघ्र ही भोपाल में कथा करेंगे. उन्होंने कहा कि बालाजी की कृपा से हम सभी को जातिवाद का नाता तोड़ना होगा और एक होना होगा.
"शास्त्र और शस्त्र दोनों की जरूरत"
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसी दौरान एक बड़ बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि "हिन्दुओं को शास्त्र और शस्त्र की जरुरत है. सब एक हो जाओ. जातिवाद से नाता तोड़ लो." इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई. इसमें कई जनप्रतिनिधि और विशिष्ट नागरिक सम्मिलित हुए. उज्जैन के कलाकारों द्वारा मंच पर विशेष प्रस्तुति देकर भजन कीर्तन भी किया गया. शोभायात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : भोपाल में वीआईपी रोड पर एक्सीडेंट देख रुका सीएम का काफिला, शिवराज चौहान ने घायलों को भिजवाया अस्पताल, देखें वीडियो