Ladli Bahna Yojana: एमपी की 'लाडली बहनों' के लिए खुशखबरी, सीएम शिवराज का राखी गिफ्ट- बढ़ने वाली है योजना की राशि!
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाली राशि में 250 रुपये इजाफा करने का फैसला किया है.
Ladli Bahna Yojana: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. दरअसल, अक्टूबर माह से लाडली योजना की राशि बढ़ाई जाएगी. इससे सरकार पर हर महीने 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा. यानी कि पहले के 15000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के स्थान पर 19800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
सीएंम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जमुरी मैदान में लाडली बहनों को संबोधित करते कहा है कि अक्टूबर महीने से अब लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रुपये प्रति महीने भेजे जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभी कहा कि अभी लाडली बहन योजना के तहत सरकार को प्रतिवर्ष 15000 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहे हैं. यह राशि बढ़ाने के बाद अब 400 करोड़ रुपये प्रति माह का अतिरिक्त खर्च आएगा.
राखी पर महिलाओं के खाते में भेजे 250 रुपये
इस दौरान सीएम ने कहा, ''मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपये डाल रहा हूं जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको. 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपये डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे.'' बिजली बिल में राहत का ऐलान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपये ही आए इसका इंतजाम किया जाएगा.'
नारी सम्मान योजना को टक्कर देने की कोशिश
उल्लेखनीय कि चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना को लागू करते हुए महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया था. इसके बाद कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना लॉन्च की थी. इसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया गया. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं 1250 रुपये हर महीने देने की घोषणा करते हुए नारी सम्मान योजना को एक तरह से कड़ी टक्कर दे दी है.
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए चलाई गई 'हेरिटेज ट्रेन', बस इतने में कर सकेंगे सफर