(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP New District: चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा एलान, मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा
MP New District: नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होंगी. सीएम का एलान है कि 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा.
MP New District Mauganj: अब तक मध्य प्रदेश में 52 जिले और 230 विधानसभाएं क्षेत्र थे, लेकिन अब एमपी में 53वां जिला मऊगंज बन गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. नए जिले मऊगंज में हनुमना, नईगड़ी और देवतालाब तहसील शामिल होगी.
बता दें चुनावी साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रतिदिन सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में किसी न किसी जिले-गांव का दौरा कर रहे हैं. इसी प्रक्रिया के तहत शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मऊगंज पहुंचे. सीएम ने यहां सीएम ने 738 करोड़ के 34 कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें से 73.56 करोड़ की लागत के 10 कार्य नए जिले में होंगे. उन्होंने राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से भेजी.
विधायक बुला रहे थे बार-बार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां विधायक मुझे बीते चार साले से बुला रहे थे, अब आना ही पड़ा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र सरकार की सभी योजनाओं से आगजनों को अवगत कराया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि उन्होंने कई योजनएं बंद कर दी थी, जिससे मेरे प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
यह रहे उपस्थित थे
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज के साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेमरिया, मनगवां, गुढ़ और सिरमौर विधायक सहित क्षेत्रीय नेता शामिल हुए.