CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि आदिवासी जिले मंडला में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जिसका नाम राजा हृदय शाह मेडिकल कॉलेज होगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडला में जनजातीय गौरव दिवस सप्ताह के समापन अवसर पर की.

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाने तथा एक सप्ताह तक जनजातीय गौरव के विभिन्न कार्यक्रम देश के कोने-कोने में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया था. भोपाल से इस अभियान की शुरूआत की गई थी. यह आयोजन जनजातियों की जिंदगी बदलने का अभियान है. जनजातियों का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण किया जाएगा. उन्होंने मंडला के रामनगर में कार्यक्रम स्थल से 600 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया.

 

'जनजातीय वर्ग को सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार दिया जाएगा'

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय वर्ग को सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार दिया जाएगा, वे जंगल लगाएंगे तथा उसकी लकड़ी, फल पर उनका ही अधिकार होगा. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में उन्हें आवासीय भूमि अधिकार-पत्र प्रदान किये जायेंगे. प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में "राशन आपके गाँव" योजना शुरू की गई, जिसमें गाँव में ही उचित मूल्य राशन वाहनों के माध्यम से वितरित किया जाएगा. राशन-प्रदाय वाहन जनजातीय युवाओं को बैंकों के माध्यम से सरकार की गारंटी पर ऋण दिलाकर क्रय होंगे. मार्जन मनी सरकार देगी. वाहनों के लिये प्रतिमाह 26 हजार रूपये का किराया दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसमें 25 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर स्व-रोजगार के लिये दिलवाएगी.

 

सरकार बना रही है नई आबकारी नीति: सीएम शिवराज

 

सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार नई आबकारी नीति बना रही है, जिसमें जनजातीय वर्ग पारंपरिक रूप से महुआ से शराब बना पाएगा. इस हेरिटेज शराब को बेचने का अधिकार भी जनजातियों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनजातियों के विरूद्ध दायर छोटे-छोटे और झूठे मुकदमे वापस लिये जाएंगे. 20 अगस्त 2020 तक जनजातीय समुदाय को निजी साहूकारों द्वारा अधिक ब्याज दर पर दिये गये ऋण समाप्त हो जाएंगे. हर गाँव में 4 ग्रामीण इंजीनियर नियुक्त किये जाएंगे, जो जनजातीय समाज के होंगे. पुलिस एवं सेना की भर्ती के लिये जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण दिलावाया जाएगा. हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुँचाया जाएगा. 613 करोड़ 30 लाख रूपये की हालोन समूह जल प्रदाय योजना से मंडला जिले के 446 गाँवों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुँचाया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-