Shivraj Singh Chouhan on TI Rajaram Vaskle: मध्य प्रदेश के देवास में थ्री स्टार ऑफिसर टीआई राजाराम वास्कले के बलिदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. टीआई राजाराम वास्कले कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. अपने कर्तव्यों की पूर्ति करते हुए उन्होंने अपना बलिदान दिया. मैं हमारे ऐसे बहादुर साथी के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं. राजाराम के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है. इसलिए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेंट की जाएगी. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और उस परिवार का, छोटे-छोटे मासूम बच्चों का और हमारी बहन का हम सदैव ध्यान रखेंगे.


गौरतलब है कि बीते दिन जामनेर नदी के स्टॉप डेम पर उन्हें एक डेड बॉडी तैरते हुए दिखी, जिसे निकालने के लिए वह खुद नदी में कूद गए. निरीक्षक राजाराम वास्कले अच्छी तरह से तैरना जानते थे. शव की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और खुद ही नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद वह भंवर में फंस गए. स्थायी लोगों ने उनकी मदद करने की बहुत कोशिश की, लेकिन काफी समय तक राजाराम नदी में फंसे रहे. किसी तरह से टीआई को नदी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



'बेकार नहीं जाएगा राजाराम वास्कले का बलिदान'
इस घटना की सूचना जैसे ही कृषि मंत्री कमल पटेल को हुई, वह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने राजाराम वास्कले के परिवार को ढांढस बंधाया. कमल पटेल ने कहा कि निरीक्षक राजाराम वास्कले ने कर्तव्य परायणता के चलते अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका यह बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: नेहा सिंह राठौर के 'एमपी में का बा' के जवाब में अनामिका जैन अंबर का, 'मामा मैजिक करत है'