MP Politics: 'कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व पर मांगते हैं सबूत'
MP News: सीएम शिवराज ने कहा,'' मैं तो राहुल गांधी जी से जवाब मांगता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है,टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है. आप भी सेना के कमजोर होने की बात कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनावी साल में नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. वहां की दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच शब्द युद्ध लगातार चल रहा है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तानी परस्ती का है.
कांग्रेस का डीएनए कैसा है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तानी परस्ती का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.
#WATCH | Congress's DNA is in favour of Pakistan. They are asking for proof of surgical strike. It's an attempt to demoralize Army. Rahul Gandhi ji what kind of Bharat Jodo yatra is this? Tukde-tukde gang is walking with you: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/m5QByTHwbW
— ANI (@ANI) January 24, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा,'' मैं तो राहुल गांधी जी से जवाब मांगता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है,टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है. आप भी सेना के कमजोर होने की बात कर रहे हैं. हमारी सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध तो कम से कम कांग्रेस न करे.''
दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोला
दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर में है.सोमवार को दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए,लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है.केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ना संसद में पेश की गई और ना ही सार्वजनिक की गई.दिग्विजय ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का मामला भी उठाया.
दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में पूछा, ''पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया.देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया? पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं?
संकट में कांग्रेस
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कांग्रेस घिरती हुई नजर आ रही है. यह वजह है कि कांग्रेस ने उनके बयानों से दूरी बना ली है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ''वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं. कांग्रेस के रुख को प्रदर्शित नहीं करते हैं.यूपीए सरकार द्वारा 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं.कांग्रेस ने राष्ट्र हित में की जाने वाली सभी सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है और करती रहेगी.''
ये भी पढ़ें
MP News: स्कूलों में अब बच्चे पढ़ेंगे गीता और रामायण का पाठ, CM शिवराज ने किया ऐलान