एक्सप्लोरर
Advertisement
MP News: अब सरकारी नौकरी में ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा OBC आरक्षण का फायदा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला
Reservation for Transgenders: मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्हें अब पिछड़ा वर्ग की कैटिगरी में शामिल कर दिया गया है.
MP Cabinet Meet: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भाग लिय़ा और प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगाई जिनमें सबसे बड़ा फैसला ट्रांसजेंडर (Transgender) को लेकर लिया गया है. मध्य प्रदेश में अब ट्रांसजेंडर्स को ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के अंतर्गत रखा जाएगा. सरकार के फैसले के बाद अब प्रदेश सरकार सभी योजनाओं और नियुक्तियों में ट्रांसजेंडरो को आरक्षण मिलेगा.
मध्य प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण देने की मांग कई दिनों से उठाई जा रही थी जिसके देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला किया है ताकि प्रदेश में ट्रांसजेंडर ओबीसी आरक्षण का लाभ पा सकेंगे. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए फैसले के तहत बैकवर्ड केटेगरी-94 में ट्रांसजेंडर्स को शामिल किया गया है.
बड़ी सिंचाई योजनाओं को परमिशन
कैबिनेट की बैठक में किसानों के मुद्दे पर भी बात की गई और बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है. बैठक में छपरा नदी के ऊपर बांध बनाने का फैसला किया गया है. इस बांध का निर्माण 104 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसका लाभ उज्जैन जिले के किसानों को मिलेगा.
मध्य प्रदेश में मोटे अनाजों को दिया जाएगा बढ़ावा
प्रदेश सरकार बच्चों और युवाओं में पोषण के स्तर को सुधारने के लिए मोटे अनाज मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कैबिनेट में विशेष बजट का प्रावधान भी किया गया है. अब प्रदेश के सभी छात्रावासों और कैंटीन में भी मोटे अनाज से बने भोजन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत ऐसे अनाज से बने व्यंजन छात्र-छात्राओं को परोसे जाएंगे. जिसका लाभ बच्चों और युवाओं को मिल सकेगा. प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 2335 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion