MP Cabinet Meet: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भाग लिय़ा और प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगाई जिनमें सबसे बड़ा फैसला ट्रांसजेंडर (Transgender) को लेकर लिया गया है. मध्य प्रदेश में अब ट्रांसजेंडर्स को ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के अंतर्गत रखा जाएगा. सरकार के फैसले के बाद अब प्रदेश सरकार सभी योजनाओं और नियुक्तियों में ट्रांसजेंडरो को आरक्षण मिलेगा.
मध्य प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण देने की मांग कई दिनों से उठाई जा रही थी जिसके देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला किया है ताकि प्रदेश में ट्रांसजेंडर ओबीसी आरक्षण का लाभ पा सकेंगे. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए फैसले के तहत बैकवर्ड केटेगरी-94 में ट्रांसजेंडर्स को शामिल किया गया है.
बड़ी सिंचाई योजनाओं को परमिशन
कैबिनेट की बैठक में किसानों के मुद्दे पर भी बात की गई और बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है. बैठक में छपरा नदी के ऊपर बांध बनाने का फैसला किया गया है. इस बांध का निर्माण 104 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसका लाभ उज्जैन जिले के किसानों को मिलेगा.
मध्य प्रदेश में मोटे अनाजों को दिया जाएगा बढ़ावा
प्रदेश सरकार बच्चों और युवाओं में पोषण के स्तर को सुधारने के लिए मोटे अनाज मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कैबिनेट में विशेष बजट का प्रावधान भी किया गया है. अब प्रदेश के सभी छात्रावासों और कैंटीन में भी मोटे अनाज से बने भोजन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत ऐसे अनाज से बने व्यंजन छात्र-छात्राओं को परोसे जाएंगे. जिसका लाभ बच्चों और युवाओं को मिल सकेगा. प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 2335 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया है.
ये भी पढ़ें-