CM Shivraj Cabinet Meeting: एमपी में कैबिनेट की बैठक आज, जानें किन योजनाओ को मिलेगी हरी झंडी, इन प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
CM Shivraj Cabinet Meeting Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में लगभग हर सप्ताह ही प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन हो रहा है. इन बैठकों में अहम प्रस्तावों पर मुहर लग रही है. इसी कड़ी में आज फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
प्रदेश में ऐसे गरीब व्यक्ति जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और आवास प्लस में घर नहीं मिले हैं, ऐसे निर्धनों के लिए अब प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जन आवास योजना लाने जा रही है. इस योजना के आने से मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना बंद हो जाएगी. इसके साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाना सहित शिक्षा सबंधी प्रस्ताव, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में अनुसमर्थन देना जैसे प्रस्ताव शामिल रहेंगे.
इन प्रस्तावों पर भी चर्चा
कैबिनेट बैठक में एससी-एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों तथा नि:शक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफॉरवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा में वृद्धि करने संबंधी प्रस्ताव. एमएसएमई विकास नीति, 2021 में संशोधन संबंधी प्रस्ताव लाया जाएगा, इसमें प्रावधान किया गया है कि प्रदेश में अगर सरसों, सोया और राइस प्लांट एक करोड़ तक के भी लगाए जाते हैं, तो उन्हें सरकार से अनुदान की सुविधा रहेगी.
ये प्रमुख प्रस्ताव आएंगे
- प्रदेश के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक चिकित्सकों के लिए वर्तमान में देय समयमान/चयन वेतनमान को और अधिक आकर्षक लाभकारी बनाना.
- मिशन शक्ति-उपयोजना सामथ्र्य अंतर्गत महिलाओं सशक्तिकरण हेतु हब फॉर एमपॉवरमेंट ऑफ वोमिन की स्वीकृति.
- प्रमुख तौर पर मप्र मॉब लिचिंग पीडि़त प्रतिकर योजना, 2023 को स्वीकृत किया जाएगा.
- मप्र एमएसएमई विकास नीति, 2021 में संशोधन संबंधी.