Shivraj Singh Chouhan Targets Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर हमला किया. सीएम ने कहा कि पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के डीएनए में और राहुल गांधी के दिमाग में है. उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है.
सीएम ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करना कांग्रेस का नया एजेंडा है. उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है. कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. यही वजह है कि कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है.
पीएम मोदी की तारीफ
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिल में बसे हैं. देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है. पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं कि मोदी जैसा कोई नहीं है.
ये कहा था राहुल गांधी ने
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान के दौरान केंद्र पर तीखा हमला किया था. उन्होंने यह आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया गया है. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल उनके फोन में जासूसी करने के लिए किया जा रहा था. राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें खुफिया अधिकारियों ने फोन पर बात करते समय सावधान रहने की चेतावनी दी थी, क्योंकि उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही थी.
देश में संसद, प्रेस व कोर्ट पर भी दबाव
राहुल ने कहा कि यह वह निरंतर दबाव है, जो हम महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पर तरह-तरह के मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि देश में संसद, प्रेस और न्यायपालिका पर दबाव डाला जा रहा है. राहुल ने कहा कि इस वक्त भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP Politics: जीतू पटवारी के समर्थन प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं से विधायक ने की यह भावुक अपील