Kubeshwar Dham: सीहोर (Sehore) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को आशीर्वाद नहीं मिलेगा. दरअसल गुरुवार (16 फरवरी) से सीहोर के नजदीक कुबेश्वर धाम (Kubeshwar Dham) पर शुरू हुए रुद्राक्ष वितरण महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले थे, लेकिन महोत्सव में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे पर सुबह से ही जाम की चपेट लग गया. बताया जा रहा है कि जाम की  वजह से सीएम को अपना दौरा कैंसिल करना पड़ा.


सीएम के दौरे को लेकर कर ली गई थीं सभी तैयारियां


बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर महोत्सव स्थल पर सभी तैयारियां हो गई थीं. इछावर रोड पर  हेलीपेड बनाया गया था, साथ ही राजधानी भोपाल से सीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले अफसर व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे लेकिन इंदौर-भोपाल हाईवे पर बने जाम के हालातों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना दौरा निरस्त करना पड़ा.


व्यवस्था बनाने में आ रही परेशानी


बता दें कि कुबेश्वर धाम पर आज से शुरू हुए सात दिवसीय आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से यहां पुलिस व प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाए रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुबेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से आ रही हैं. श्रद्धालु यहां अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं. बच्चे व महिलाएं अपने परिजनों से बिछड़ने के बाद यहां रोते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस ऐसे भूले भटकों की हरसंभव मदद कर रही है.


16 से 22 फरवरी तक चलेगा आयोजन


सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक चितावलिया हेमा के कुबेश्वर धाम पर आज से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सीहोर में करीब आठ हजार से अधिक श्रद्धालु आ पहुंचे. श्रद्धालुओं की अधिकता के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है. बताया जा रहा है हाईवे पर 20 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा है. महोत्सव स्थल पर कई नेता पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. 18 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां पहुंच सकते हैं.


व्यवस्थाओं में लगे अन्य संगठन


बता दें कि कुबेश्वर धाम पर व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. इसके अलावा कुबेश्वर धाम पर अनेक समिति, बजरंग दल, हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता भी व्यवस्था बनाने में लगे हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ें: Kubeshwar Dham: कुबेश्वरधाम के रास्ते में लगा 20 किलोमीटर लंबा जाम, बेकाबू भीड़, एक महिला की मौत, तीन लापता