Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने लघु उद्योग निगम की ओर से मिट्टी परीक्षण मशीन (सॉयल टेस्टिंग मशीन) खरीदने को लेकर दिये गए टेंडर को रद्द कर दिया है. टेंडर देने की इस पूरी प्रक्रिया की जांच चल रही है. बता दें कि टेंडर की नीलामी के दौरान कंपनियों द्वारा फर्जी दास्तावेज पेश कर टेंडर हासिल करने और चाइनीज उत्पाद मुहैया कराने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच चल रही है. ईओडब्ल्यू (state economic offences wing) की ओर से प्राथमिक जांच के बाद एमपीएलयूएन के मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस जारी कर नीलामी से जुड़े दस्तावेज मांगे गये हैं. प्राथमिक जांच में कंपनियों द्वारा चाइनीज मशीनों की सप्लाई करने की शिकायत मिली है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, निगम के एमडी को पांच प्वाइंट नोटिस भेजी गई है, जिसमें टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने के दौरान कंपनियों की ओर से जमा किए सभी दस्तावेज की सर्टिफाइट कॉपी मांगी गई है. इतना ही नहीं ईओडब्ल्यू ने कंपनियों द्वारा फर्जी दास्तावेज दाखिल कर चाइनीज उत्पाद बेचने के मामले में एक्शन रिपोर्ट भी मांगा है.
बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समय दिये गए कई करोड़ के इस टेंडर प्रक्रिया को लेकर शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान और एंटी करप्शन एजेंसियों को दी गई है. आरोप लगाया गया कि टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाली कंपनियों ने फर्जी दास्तावेज के आधार पर इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया और दोयम दर्जे के मशीन दिये गये.
बता दें कि राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस मशीन की खरीद की गई थी. मशीनें खरीदने का मकसद फसल की पैदावर के लिए मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाना और उर्वरक के उपयोग को कम करना है .
इसे भी पढ़ें :
MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने को लेकर गृहमंत्री Narottam Mishra ने दिया बड़ा बयान