सीएम Shivraj Singh Chouhan ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों संग मनाई दिवाली, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों के साथ स्पेशल अंदाज में दिवाली मनाई. उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाया.
![सीएम Shivraj Singh Chouhan ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों संग मनाई दिवाली, हरसंभव मदद का दिया भरोसा CM Shivraj Singh Chouhan celebrated Diwali with children orphaned by Covid, assured all possible help ANN सीएम Shivraj Singh Chouhan ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों संग मनाई दिवाली, हरसंभव मदद का दिया भरोसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/ec3f0591cdb0c9eb71678e08e69c4654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों के साथ स्पेशल अंदाज में दिवाली मनाई. उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये आत्मीयता का पल है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि इन बच्चों को कोई कमी महसूस ना हो.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'आज मुख्यमंत्री कोविड-19 (Covid-19) बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई. कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है.
सीएम ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'दीप जलाते, भोजन करते मेरे इन बच्चों के चेहरे पर जो ऊर्जा भरी मुस्कान थी, वह देखकर मन को संतोष हुआ. भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हे मेरे प्रभु मुझे इतनी सामर्थ्य देना कि इनके चेहरे पर कभी उदासी न आने दूं. मैं इनके मामा और माता-पिता का भी प्यार दे सकूं.'
दीप जलाते, भोजन करते मेरे इन बच्चों के चेहरे पर जो ऊर्जाभरी मुस्कान थी, वह देखकर मन को संतोष हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021
भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हे मेरे प्रभु मुझे इतनी सामर्थ्य देना कि इनके चेहरे पर कभी उदासी न आने दूं। मैं इनके मामा और माता-पिता का भी प्यार दे सकूं। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/wHVA8gW4JB
अनाथ बच्चों की पूरी मदद करेगी सरकार
बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज अपने घर पर कोविड से अनाथ हुए बच्चों संग दिवाली मनाई. इस मौके पर कई बच्चे शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बिल्कुल चिंता ना करें. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की.
ये भी पढ़ें :-
MP News: भोपाल के सफाई कर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, मिली 2 लाख तक के बीमा सहायता की सौगात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)