Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों के साथ स्पेशल अंदाज में दिवाली मनाई. उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये आत्मीयता का पल है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि इन बच्चों को कोई कमी महसूस ना हो. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'आज मुख्यमंत्री कोविड-19 (Covid-19) बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई. कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है. 


सीएम ने बच्चों को दी शुभकामनाएं 


उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'दीप जलाते, भोजन करते मेरे इन बच्चों के चेहरे पर जो ऊर्जा भरी मुस्कान थी, वह देखकर मन को संतोष हुआ. भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हे मेरे प्रभु मुझे इतनी सामर्थ्य देना कि इनके चेहरे पर कभी उदासी न आने दूं. मैं इनके मामा और माता-पिता का भी प्यार दे सकूं.'




अनाथ बच्चों की पूरी मदद करेगी सरकार  


बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज अपने घर पर कोविड से अनाथ हुए बच्चों संग दिवाली मनाई. इस मौके पर कई बच्चे शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बिल्कुल चिंता ना करें. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की. 


ये भी पढ़ें :-


MP News: भोपाल के सफाई कर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, मिली 2 लाख तक के बीमा सहायता की सौगात


Madhya Pradesh: यूपी और हरियाणा के बाद अब MP में भी पत्थरबाजों की खैर नहीं! राज्य में लागू होगा नया कानून