MP Elections 2023: चुनावी साल में छतरपुर को CM शिवराज की सौगात, नगर पालिका को नगर निगम बनाने का एलान
MP Assembly Elections 2023 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन में छतरपुर को कई सौगातें दी हैं. छतरपुर में 300 करोड़ के लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है.
Chhatarpur News: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने छतरपुर (Chhatarpur) को कई सौगात देने का एलान किया है. शुक्रवार को लाडली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह 1000 रुपये मिलने की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज छतरपुर पहुंचे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने छतरपुर को लेकर कई घोषणाएं की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छतरपुर को महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने बसाया था. उनकी प्रतिमा तो छतरपुर में विराजमान है लेकिन अब उनके नाम का विशाल स्मारक स्थल भी बनाया जाएगा. सीएम शिवराज ने 300 करोड़ रुपए के मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पुराना ठेकेदार काम नहीं कर रहा था इसलिए उसे हटाकर नए ठेकेदार को ठेका दे दिया है. छतरपुर में विशाल मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा, जिससे लाखों लोगों को कॉलेज की सुविधा का लाभ मिलेगा.
कांग्रेस पर सीएम शिवराज पर लगाया ये आरोप
छतरपुर में मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बताया है कि कांग्रेस की सरकार में छतरपुर से मेडिकल कॉलेज को छीन लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा बहुत जरूरी थी, इसलिए सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए नए टेंडर जारी करते हुए प्रक्रिया शुरू करवा दी है. सीएम शिवराज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था. अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा.'
ये भी पढ़ें: Sehore: निलंबन के बाद से लापता हुआ वन रक्षक, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई चिट्ठी