MP Metro News: सीएम शिवराज ने भोपाल मेट्रो ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस ने इसका श्रेय कमलनाथ को दिया
Bhopal Metro News: भोपाल और इंदौर मेट्रो को बीजेपी चुनावी साल में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इसका श्रेय पूर्व सीएम कमलनाथ को दे रही है.
Bhopal Metro Inauguration : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाएं और सौगात दे रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार (3 नवंबर) को भोपाल में सुभाष नगर से आरएएमपी स्टेशन के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मेट्रो का सफर भी किया, जहां उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विश्वास सारंग भी मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सभी जिलों को अलग-अलग सौगात मिल रही है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का फाइनल ट्रायल शुरु हुआ. लंबे समय से राजधानी भोपाल के लोगों को मेट्रो का इंतजार है. इंदौर के बाद भोपाल को भी मेट्रो की सौगात मिली है. जहां सुभाष नगर से आरएएमपी स्टेशन के बीच फाइनल ट्रायल शुरू हो गया. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो अधिकारियों और प्रदेश सरकार में मंत्री कैलास सारंग की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर कर किया.
लंबे समय से था मेट्रो का इंतजार
राजधानी में मेट्रो का संचालन शुरू होने से लोगों का समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी. लंबे समय इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही इंदौर और भोपाल में मेट्रो से सफर का सपना साकार होने की उम्मीद है. बता दें कि 18 सितंबर को गुजरात से मेट्रो ट्रेन के कोच राजधानी भोपाल पहुंचे थे. इसके बाद से ही निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था. अब जाकर काम फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मेट्रो के शुभारंभ के समय भारी भीड़ मौजूद रही.
कमलनाथ को श्रेय दे रही कांग्रेस
पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेट्रो ट्रेन की कल्पना की थी. इसी कल्पना को धरातल पर उतारने के प्रयास उसी समय शुरू हो गए थे. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मेट्रो ट्रेन का विस्तारीकरण किया जाएगा. मेट्रो ट्रेन को केवल शहर के भीतर ही नहीं बल्कि एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने की योजना भी बनाई जाएगी.
आम लोगों यातायात में मिलेगी सहूलत
इंदौर और भोपाल में मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा. इसके अलावा आम लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने काफी सहूलियत मिलेगी और सफर सस्ता और आसान होगा. मेट्रो सिटी शहरों की तर्ज पर यहां भी मेट्रो का संचालन शुरू हो रहा है. बीजेपी की अगुवाई वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार आगामी चुनाव में इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर वोटर्स के बीच में पेश कर रही है.