(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: तोहफे में मिला चांदी का मुकुट सीएम शिवराज ने बेटियों को किया भेंट, जानें किस चीज में आएगा इस्तेमाल
Shivraj Singh Chouhan in Sehore: लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज आष्टा को अनेकों सौगात दीं. उन्होंने कहा कि यहां अटल जी की प्रतिमा लगेगी, साथ ही 3 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे.
MP Elections 2023: अपने गृह जिले सीहोर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नया अंदाज देखने को मिला है. सीएम शिवराज को मिले उपहार को उन्होंने बेटियों के नाम कर दिया है. बता दें मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले के आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) में शामिल होने के लिए आए थे. आयोजन में सीएम शिवराज को चांदी का मुकुट उपहार स्वरूप मिला था, जिसे सीएम शिवराज ने आयोजकों देकर कहा कि इससे कन्यादान विवाह समारोह में शामिल बेटियों के लिए बिछोड़ियां बनवा देना.
लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपये तो ठीक, बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल दिया है और वचन देता हूं कि कभी भी बहनों का सिर झुकने नहीं दूंगा. मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई, बहनों, युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे. उन्होंने आष्टा के विकास के लिए अनेक निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बहनों हमे गरीब नही रहना है और मेरी कोशिश है कि स्वसहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके जिनकी आमदनी 2 करोड़ है उनका संचालन बहनों को सौपा जाएगा. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बदाकर राशि तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जरूरतों पर मजबूर रहने वाली बहने अब मजबूत हुई है.
आष्टा में भाजपाईयों को मिलेगा अटल आशीष
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. उन्होंने आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक-एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना से छूटे गांवों को भी जोड़ा जाएगा और शेष कार्य पूरे करवाए जाएंगे. उन्होंने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माणए कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें स्वागत के लिए भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजको को सौप कर कहा कि इनकी बिछोड़ी बनाकर कन्या विवाह योजना में बेटियों को प्रदान करें.
कमलनाथ सरकार की आलोचना
मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्ववर्ती सरकार की किसानों की कर्जमाफी नहीं करने सहित कई योजनाओं को बंद करने पर आलोचना करते हुए कहा कि उनकी और केंद्र की सरकार ने गरीब कल्याण ही अपना लक्ष्य बनाया है और गरीबों को मुफ्त में राशन, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजनाए हर घर नल से जल जैसी अनेक योजनाओं से जिंदगी बदली है.
बेटियों को मिलेगी 25 हजार की राशि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियो को जल्दी ही लैपटाप के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी. उन्होंने स्कूल में टॉप करने वाले एक एक बालक और बालिका को स्कूटी देने की भी बात कही. मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में पड़ेंगे, उनकी फीस सरकार जमा करेगी.
सीएम को बांधी 51 फीट की राखी
मुख्यमंत्री चौहान का सभा स्थल पर बहनों ने आत्मीय स्वागत कर उन्हे साफा बांधा तथा 51 फीट की राखी बांधी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के पांव पखार कर आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने इस दौरान लाडली बहना सेवा बुकलेट का विमोचन और हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए.
रोड शो के दौरान सीएम का अभिनंदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री चौहान रोड.शो के दौरान बस स्टेण्ड रोड से परदेसी पुरा, बुधवारा, गंज चौराहा, कॉलोनी चौराहा से कन्नौद रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रोड शो के लिए रास्ते और घरों को फूलों, स्वागत द्वारों और रंग.बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: बीजेपी की चुनाव कमेटियों पर बनी सहमति, इस नेता की मंजूरी मिलने के बाद जारी होंगे नाम