MP Poilitics: CM शिवराज ने PM नरेंद्र मोदी को दी फसलों के तबाही की जानकारी, किसानों को दिया यह आश्वासन
MP News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 500 से अधिक गांवों में 30 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो गई हैं. नीमच जिले के 411 गांवों में 904 हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर आई विपदा की खबर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर फसल बर्बादी की जानकारी दी है.वहीं सीएम चौहान आज प्रदेश के सागर और विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे.यहां सीएम खेतों में पहुंचकर बर्बाद हुई फसलों को देखेंगे.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री जी से फोन पर बात कर ओलवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है.सीएम शिवराज ने कहा,''मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को कहना चाहता हूं कि संकट है, परेशानी है. लेकिन आपकी क्षति का आंकलन होगा और क्षति का आंकलन करके हम नुकसान की भरपाई करेंगे. हर खेत तक पहुंचना मेरा संभव नहीं है,लेकिन मैं हर जिले की चिंता करुंगा,जहां फसलें खराब हुई हैं. हर गांव की चिंता करुंगा,हर किसान की करुंगा जिन किसानों की फसलें खराब हुई है.'' सीएम ने कहा कि मेरे किसान भाइयों और बहनों अपने आप को अकेला मत समझना,संकट की इस घड़ी मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं और तुम्हें इस संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा,यह मेरा संकल्प है.
सीएम ने दिया आश्वासन, 25 तक होगा सर्वे
बता दें कि मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 500 से अधिक गांवों में 30 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो गई हैं.सबसे अधिक हालत नीमच जिले की खराब है.नीमच जिले में 411 गांवों में 904 हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ है.भिंड में 15 गांवों में 80 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है.श्योपुर में 12 गांवों में नुकसान की बात सामने आ रही है. आदिवासी बहुल झाबुआ में 30 फीसदी किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं.इसके अलावा अनेक जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदेश में 25 मार्च तक सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा.सर्वे में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. बर्बाद फसल का आंकलन करने के बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.
अब मौसम में सुधार की संभावना
बता दें कि मप्र में बीते आठ दिनों से बेमौसम बारिश का दौर जारी है.एमपी के किसी न किसी जिले में प्रतिदिन ही बारिश व ओले गिर रहे हैं.सोमवार को भी एमपी के मंडला,शिवपुरी,गुना,इंदौर,भोपाल में बारिश हुई,जबकि टीकमगढ़ और ओरछा में ओले गिरे हैं.इधर मौसम वैज्ञानिकों ने आज से मौसम में सुधार की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें