MP News: जब बीजेपी ऑफिस में लक्ष्मी पूजन के दौरान अचानक आया सीएम का फोन, जानें- उन्होंने क्या कहा?
MP News: इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जयपाल सिंह चावड़ा सहित कई नेता मौजूद रहे.
Indore BJP office: देशभर में जहां दिवाली के अवसर पर महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है उसी तरह इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर भी दीपावली के उपलक्ष में पूर्ण विधि-विधान के साथ माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई. इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. अचानक पूजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फोन लगाकर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जयपाल सिंह चावड़ा अध्यक्ष आईडीए और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित इंदौर के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई.
बीजेपी कार्यालय में की पूजा-अर्चना
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि दीपावली के अवसर पर जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर नगरवासियों के लिए मंगल कामनाएं करते हुए कहा कि हम प्रफुल्लित होकर दूसरों के जीवन में आशाएं जगाएं. इस मायने में ही दीपावली आत्म साक्षात्कार का पर्व है. दीया जलता है आलोक बिखेरता है लेकिन वही दीपक जब समूह में कतारबद्ध होकर सामूहिक रूप में दूसरों के साथ जलता है तो उसकी आभा अपने आसपास के पूरे परिवेश को आलोकित कर देती है. इस तरह दीपावली पर्व मिलजुलकर विकास करने और सभी के जीवन को सुखमय बनाने का संदेश देता है.
सीएम शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
गौरव रणदिवे ने यह भी बताया कि संयोग था पूजा के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का फोन आया था. हम सभी को उन्होंने आशीर्वाद दिया और साथ ही साथ इंदौर की जनता को संदेश दिया है कि सभी का कल्याण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के अंत्योदय के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय शिवराज की सरकार को माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में लगातार लगी हुई है. उन्होंने भी यही मंगलकामनाएं कि है कि हमारा इंदौर स्वस्थ और समृद्ध रहे.