MP Assembly Election 2023: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना किसी न किसी वर्ग को सौगात दे रहे हैं. सौगात की इसी श्रंखला में आज मंगलवार को उन्होंने बड़ा एलान किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन बढ़कर मिलेगा. भोपाल (Bhopal) में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने वृद्धा पेंशन की राशि 600 रुपए से बढाकर एक हजार करने की घोषणा की. बता दें कि भोपाल के इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है.
चुनावी साल में मध्यप्रदेश के सीएम की अब बुजुर्गों को सौगात
नाम बदले जाने के बाद जगदीशपुरा में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. उन्होंने वृद्धा वस्था पेंशन की राशि बढ़ाने का एलान किया. सीएम ने मंच से कहा कि अब बुजुर्गों को 600 रुपए की जगह सरकार 1000 रुपए का पेंशन देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही जगदीशपुर का इतिहास बताया. सीएम ने कहा कि 308 साल पहले एक अफगानी ने अन्याय और बर्बरता की थी. जगदीशपुर को राजपूतों ने बसाया था.
मंच से जगदीशपुर के इतिहास पर क्या बोले शिवराज सिंह ?
शासक राजा नरसिंह देव दोस्ती की खातिर भोज पर गए. भोज करते समय तंबू गिराकर दोस्त मोहम्मद के सिपाहियों ने काट डाला. हलाली डैम का नाम इसलिए पड़ा कि लोग हलाल कर दिए गए थे. रानियों ने भी डैम में कूदकर जल जौहर का त्याग किया था. धोखे, छल औरसे कपट से गांव का नाम बदला गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे.
सीएम चौहान ने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब भी हमने इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्रस्ताव को असंभव बताकर खारिज कर दिया. लेकिन नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार ने अब असंभव को संभव कर दिखाया है.