MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, भत्ता होगा दोगुने, वाहन भत्ते की भी होगी शुरुआत
MP Government Employees Allowances: 2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की सिफारिश की गई है. गौरतलब है कि वाहन भत्ता के रूप में पहले 15 रुपये मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30 रुपये करने की शिफारिश की गई है.
![MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, भत्ता होगा दोगुने, वाहन भत्ते की भी होगी शुरुआत CM Shivraj Singh Chouhan government may Give gave gift to its employees before elections allowances will be doubled MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, भत्ता होगा दोगुने, वाहन भत्ते की भी होगी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/2200dfff1290c8fd934066c34abbd5c11681959413865649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mashya Pradesh Assembly Election: चुनावी साल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी (BJP) सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shibraj Singh Chouhan) सरकारी कर्मचारियों के भत्तों को दोगुना कर सकती है. दरअसल, सरकार की ओर से इसी वर्ष 25 जनवरी को गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी देगी. सूत्रों के मुताबिक समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है. अगर सरकार समिति की सिफारिश मान लेगी, तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला टीए यानी ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowances) 48 रुपये से बढ़कर 96 रुपये हो जाएगा.
वाहन भत्ता फिर से हो सकता है जारी
इसके साथ ही 2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की सिफारिश की गई है. गौरतलब है कि वाहन भत्ता के रूप में पहले 15 रुपये मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30 रुपये करने की शिफारिश की गई है. दरअसल, प्रदेश में एक जनवरी 2006 से छठा वेतनमान लागू किया गया. यानी 17 वर्ष पहले तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं. इसके बाद प्रदेश में 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया. इसके बाद वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण अभी तक नहीं किया गया है. लिहाजा, इस मामले के हल के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया था, जो अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.
अभी ऐसी है भत्ते की व्यवस्था
प्रदेश सरकार की मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी को शासकीय काम से शहर से बाहर जाना है, तो टीए 48 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दी जाती है. यानी 24 रुपये जाने और 24 रुपये वापसी के खर्चे के तौर पर दी जाती है. इसी तरह 2013 तक वाहन भत्ता के रूप में 15 रुपये दिए जाते थे, जिस पर बाद में रोक लगा दी गई थी. वहीं, सचिवालय भत्ता कर्मचारियों को 450 रुपये और अधिकारियों को 1000 रुपये देय है.
ये भी पढ़ेंः MP Politics: रानी कमलापति पर गोविंद सिंह के बयान के बाद CM शिवराज का वार, बोले- 'अभी तक नहीं मांगी माफी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)