Bhopal News: ग्राम पंचायतों के चुनाव के समय सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा की थी कि जो भी पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित होंगी, उन्हें प्रदेश सरकार पुरस्कृत करेगी. पंचायत चुनाव के सात महीने बाद सीएम हाऊस पर समरस पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक कर सात करोड़ 39 लाख की राशि हस्तांरित की.


क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरी जिंदगी का मकसद है.समरस पंचायतों ने निर्विरोध पंच और सरपंच निर्वाचित कर श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है.ये पंचायतें अद्भुत हैं, इन पंचायतों में आने वाले गांव समरस ही रहें.किसी भी गांव का कोई मामला थाने नहीं जाए. हम आपस में ही विवादों का निराकरण कर लें.पंचायतें सामाजिक समरसता के साथ स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत करें.


मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में बुधनी क्षेत्र की समरस पंचायतों को पुरस्कार के चेक प्रदान किए गए.मुख्यमंत्री ने पंचायत पुरस्कार योजना और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के सात करोड़ 39 लाख रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए.कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव,साधना सिंह और कार्तिकेय चौहान शामिल हुए.


एमपी में महिला सशक्तिकरण के कदम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समरस पंचायतों के लिए व्यवस्था की गई थी कि जिन पंचायतों में पंच-सरपंच निर्विरोध चुने जाएंगे, वहां विकास और जन कल्याण के लिए पुरस्कार स्वरूप अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.ऐसी पंचायतों में जो गरीब बिना आवास के रह रहे हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास भी स्वीकृत किए जाएंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलने में मैंने अपनी जिंदगी लगा दी है.बेटा-बेटी में होते भेद को देख कर मेरे मन में पीड़ा और वेदना रहती थी.समाज बेटियों को बोझ नहीं वरदान समझे, इसके लिए मैंने सार्वजनिक जीवन में आते ही प्रयास शुरू किए.सामूहिक विवाह से शुरू हुए इन प्रयासों में मुख्यमंत्री बनने के बाद लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह जैसे कई योजनाएं लागू की गई. बहन-बेटियों की पढ़ाई और महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए गए.


इन पंचायतों को मिला पुरस्कार
मुख्यमंत्री  ने पंचायत पुरस्कार योजना में समरस पंचायतों को पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किए.सीहोर जिले की मढ़ावन, ससली, लावापानी, मोगराखेड़ा ग्राम पंचायतों को 15-15 लाख, बायां, बरखेड़ा, सियागहन, आमडोह, कुसुमखेड़ा ग्राम पंचायत को 12-12 लाख, तिलाडिय़ा, जैत, चीकली, खेरी सिलगेना, बनेटा, पीलीकलार, तालपुरा, बडनगर, रिछाड़ियाकदीम, गिल्लौर और कोसमी को सात-सात लाख और ऊंचाखड़ा, इटावाकलां, चोरसाखेड़ी, हाथीघाट, खातियाखेड़ी, पिपलानी, सीलकंठ, छापरी और बोरखेड़ी को पांच-पाच लाख रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए.पिपलानी ग्राम पंचायत में सभी महिला पंच-सरपंच निर्वाचित होने पर 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.


ये भी पढ़ें


Bageshwar Dham: 'राजा-महाराजा' के गढ़ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सिंधिया के साथ आएंगे नजर, दिग्विजय सिंह से मिलेंगे