CM Shivraj Singh Chouhan in Bhind: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जन सेवा अभियान के तहत 5 फरवरी को भिण्ड पहुंचकर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन किया. इसके बाद उन्होंने 397 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर भूमि पूजन भी किया. साथ ही सीएम ने 3 लाख 77 हजार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये. सीएम शिवराज ने मंच से ही प्रदेश स्तर की विकास यात्रा के लिए विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 


नगम निगम का मिलेगा दर्जा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन सेवा अभियान के तहत भिंड में विकास यात्रा के शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने भिंड जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की. साथ ही तीर्थ दर्शन योजना में वृद्धजनों को हवाई जहाज से यात्रा करने का भी तोहफा प्रदान किया. वहीं मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए और घोषणा करते हुए प्रत्येक बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा भी की. साथ ही मुख्यमंत्री ने भिण्ड को नगर निगम का दर्जा भी दिए जाने की घोषणा की.


मुख्यमंत्री के द्वारा भिंड जिले में बीते साल आई बाढ़ के कारण ध्वस्त हुए जख्मोली ओर इंदुरखी दोनों पुलों का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की भी घोषणा की गई. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भिंड मुरैना और स्योपुर से 50 हजार से अधिक लाभार्थी महिला-पुरुष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भिंड के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.


कार्यक्रम में मंच पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया, नगरी राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय मौजूद थे. इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के भाग्य का फैसला करेगा दलित और आदिवासी वोट बैंक, ग्वालियर बना राजनीति का शक्ति केंद्र