Mahakal Temple Corridor: धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कॉरिडोर में बनाई गई मूर्तियों में खामी भी निकाली. इसके अलावा कई और तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अक्टूबर माह में कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए उज्जैन आ रहे है. इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी व्यवस्थाओं को देखा. 


भगवान शिव की 100 से ज्यादा मूर्तियां
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना पर सरकार 750 करोड़ खर्च कर रही है. इनमें से 310 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. प्रथम चरण के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह में उज्जैन आ रहे हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तारीकरण योजना का जायजा लिया. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत भगवान शिव की 100 से ज्यादा मूर्तियां बनाई गई हैं.





 मूर्तियों में निकाली खामी
इनमें से कुछ मूर्तियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खामी निकाली. इसके अलावा कॉरिडोर में कई और कार्य पूर्ण होने के बात भी कही गई. उनके द्वारा समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इशारा करके मूर्तियों की खामी निकाली तो अधिकारियों ने भी जल्द सुधार कार्य करने की बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे कार्य को लेकर अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई मगर अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दे दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने सत्यमित्रानंद जी की मूर्ति का अनावरण भी किया. इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि उज्जैन का प्रमुख मार्ग जो कि महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित है वह अब शंकराचार्य सत्यमित्रानंद जी महाराज के नाम से जाना जाएगा. 




ये भी पढ़ेंः
MP News: मासूमों से रेप के 92 फीसदी मामलों में रिश्तेदार या परिचित शामिल, CM शिवराज ने की ये मांग


Cheetah in KNP: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के आने से अब लोगों को है सता रहा है इस बात का डर, जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंचीं