Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पेयजल संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन प्लान बना रहे हैं, जिसका लाभ सभी को मिलेगा. ये दावा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने किया. भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद सिलावट मीडिया से चर्चा कर रहे थे. आज भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.
पेयजल की मांग में वृद्धि-मंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले में जल संकट की समस्याएं सामने आने के बाद अधिकारियों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दे चुके हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश में जल संकट को लेकर अधिकारी भी गंभीर हो गए हैं. जिन शहरों में जल संकट की अधिक शिकायतें सामने आ रही है, वहां पर स्थाई हल निकालने की कोशिश शुरू कर दी गई है. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने साफ किया कि मध्य प्रदेश का विकास हो रहा है और पेयजल की मांग में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समस्या दूर करने की कवायद भी की जा रही है.
'बांध की अच्छी खबर दूंगा'
मंत्री सिलावट ने कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एक और बांध बनाने की योजना पाइप लाइन में है, इसकी अच्छी खबर आने वाले समय में दी जाएगी. गौरतलब है कि उज्जैन में वर्ष 1992 में गंभीर डेम का निर्माण किया गया था. 2250 एमसीएफटी वाले इस बांध के बाद एक भी बड़ा डेम नहीं बना है.