MP: महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे फेज की प्रगति कार्य का CM शिवराज ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Mahakaleshwar Temple: सीएम शिवराज ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे चरण के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जुलाई तक प्रमुख कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
![MP: महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे फेज की प्रगति कार्य का CM शिवराज ने लिया जायजा, दिए निर्देश CM Shivraj Singh Chouhan knows the progress of second phase of Mahakaleshwar temple ann MP: महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे फेज की प्रगति कार्य का CM शिवराज ने लिया जायजा, दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/624cccbb6674384ddd793265174cb2f71679505946974129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे चरण के विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने ऐसे कई आवश्यक निर्देश दिए जो आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होने वाले हैं.
उज्जैन में मंदिर विस्तारीकरण की दूसरे चरण योजना की समीक्षा बैठक की
विधानसभा चुनाव में इस बार शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में महाकाल लोक के निर्माण कार्यों को मॉडल के रूप में रखने जा रही है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द्वितीय चरण के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में महाकाल मंदिर समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
जुलाई तक प्रमुख कार्यों को निपटाने का निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई तक प्रमुख कार्यों को निपटाने को कहा है. इसके अलावा यह भी निर्देश दिए हैं कि महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री चौहान ने पहले चरण में किए गए कार्यों को लेकर रखरखाव के संबंध में भी जानकारी ली. बैठक में महाकालेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों ने भी कुछ सुझाव दिए, जिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमल करने को कहा है.
सीएम बोले- महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना पहली प्राथमिकता के रूप में लिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर विश्व भर की लोगों की आस्था का केंद्र है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को पहले चरण का पूरा होने का बेसब्री से इंतजार था. पहले चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है. ऐसी स्थिति में दूसरे चरण का कार्य निपटने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ेगी. यही उज्जैन की प्रगति का द्योतक बनेगा, इसलिए महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे चरण के कार्य को लेकर भी सभी स्तर पर मॉनिटरिंग की जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से यह भी कहा कि विस्तारीकरण योजना का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, ये भी सभी की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें :-Indore News: 'जो चला गया वो पाकिस्तान जो बचा वो हिंदू राष्ट्र...', कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)