(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' पर CM शिवराज का तंज, बोले- 'हमें आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए...'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जन आक्रोश यात्रा निकालेगी. कांग्रेस की इस यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज किया है.
Shivraj Singh Chouhan on Congress Jan Aakrosh Yatra: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले मध्य प्रदेश की दो प्रमुख सियासी पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) लगातार मतदाताओं को रिझाने में लगी है. एक तरफ बीजेपी पूरे प्रदेश में पार्टी के बड़े नेताओं की अगुवाई में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए, प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) निकाल रही है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कटाक्ष किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'हमें आशीर्वाद मिल रहा है, इसलिए हम जन आक्रोश यात्रा निकालेंगे. उनको जनता को आक्रोश मिल रहा है तो वे आक्रोश यात्रा निकालेंगे.' दरअसल, बीते बुधवार (6 सितंबर) को कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए. लगभग दो घंटे तक चली मीटिंग ने बीजेपी के 'जन आशीर्वाद यात्रा' के जवाब में 15 सितंबर से प्रदेश भर में 'जन आक्रोश यात्रा' निकालने का फैसला किया है.
'मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा'
कांग्रेस की ये जन आक्रोश यात्रा 15 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चेगी. इस यात्रा की अगुवाई कांग्रेस के 7 बड़े नेता करेंगे. जिनमें मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी, अजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, सुरेश पचौरी अगुवाई करेंगे.
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि,जन आक्रोश यात्रा के जरिये शिवराज सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार और घोटालों को आम लोगों के बीच रखा जायेगा.) निकाल रही है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए, प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कटाक्ष किया है.
ये भी पढ़ें: MP Elections: इंतजार खत्म! इस दिन कांग्रेस जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हो सकता है इनका नाम