CM Shivraj On Guna Incident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में बीती रात हुई तीन पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि पुलिस के हमारे मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी हैं. अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है, जांच पूरी चल रही है. सीएम ने कहा कि पुलिस फोर्स भेजी गई है. अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं. यह कार्रवाई उदाहरण बनेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस घटना में शहादत देने वाले हमारे तीनों पुलिस के साथी राजकुमार जाटव, धीरज भार्गव और सिपाही संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी.


सीएम ने घटना को लेकर कहा कि ये कल्पना नहीं थी कि अचानक ऐसे गोली चलेगी लेकिन उन्होंने शहादत दी है और उन्होंने भी गोली चलाई, इसलिए मैं उनकी शहादत का सम्मान करता हूं. उन्हें शहीद का दर्जा देंगे और एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि उनके परिवार को दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा, पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं सीएम ने कहा कि घटनास्थल पर घटना के बाद पहुंचने में देरी करने पर, मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला किया है.


MP News: Bhopal के स्कूलों को Email भेजकर बम से उड़ाने की दी गई धमकी, जानें तलाशी में क्या मिला


काले हिरण के शिकारियों ने की 3 पुलिसकर्मियों की हत्या


बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि काले हिरण के शिकारियों ने गोली मारकर तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. जिन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है उसमें SI राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ लोग काला हिरण का शिकार करने आए हैं, जिसके बाद पुलिस गुना के आरोन इलाके में शिकारियों को घेरने पहुंची थी, इसी दौरान यह वारदात हुई.


Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में सामूहिक विवाह का आयोजन, मंत्री गोविंद राजपूत ने दिया 'आठवां वचन'