Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पूरी तरह से चुनावी मो में आ गए हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवराज समाज के सभी वर्ग को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम वादों की झड़ी लगा रहे हैं. भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्होंने युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की.


शिवराज की पहली घोषणा-
शिवराज ने कहा, "मैं प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि लगभग एक लाख सरकारी भर्तियां और निकाली जाएंगी. अब जो पुलिस की 6,000 भर्ती निकलेंगी, उसमें हमने तय कर दिया है कि 50% नंबर लिखित परीक्षा और 50% नंबर फिजिकल टेस्ट के होंगे."


MP News: इंदौर में बोले राज्यपाल- देश के विकास में व्यापारी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका


शिवराज की दूसरी घोषणा-
"उद्यमी बहनों की सहायता हेतु हम 100 करोड़ रुपए के मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना कर रहे हैं. महिला उद्यमियों के लिए भोपाल और इंदौर में अलग इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा. हमने तय किया कि शिक्षकों की नौकरी में बहनों को 50% आरक्षण मिलेगा. जब मैंने तय किया कि पुलिस भर्ती में बेटियों को 30% आरक्षण मिलेगा तो बहुत विरोध हुआ था लेकिन आज जब पुलिस की यूनिफॉर्म में बेटी डंडा उठाती है तो अपराधी काँप जाते हैं."


शिवराज की तीसरी घोषणा-
"जिन परिवारों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा. हम गरीब की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं. समाज के सभी वर्गों का विकास सामाजिक समरसता के साथ किया जा रहा है."


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की तारीफ में अंग्रेजी के WOMEN शब्द की नई व्याख्या भी की.


शिवराज ने कहा,मेरी दृष्टि में WOMEN का अर्थ-


W-विल पावर (अद्भुत इच्छा शक्ति की धनी)
O-ऑर्गेनाइज्ड (सदैव व्यवस्थित)
M- मास्टर (प्रत्येक कार्य में दक्ष)
E- एंटरप्रेन्योर (अपने बल पर बड़े उद्योग खड़े करने वाली)
N- नोबेल (प्रत्येक कार्य में ईमानदार, परोपकारी और ममतामई) है.


यह भी पढ़ें-


MP Police Constable Result: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक