Chopper Crash: जनरल रावत के निजी सुरक्षा अधिकारी सीहोर के नायक जितेंद्र कुमार की शहादत पर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार की तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
![Chopper Crash: जनरल रावत के निजी सुरक्षा अधिकारी सीहोर के नायक जितेंद्र कुमार की शहादत पर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया cm Shivraj Singh Chouhan paid tribute Naik Jitendra Kumar of Madhya Pradesh died in Coonoor Tamil Nadu helicopter crash Chopper Crash: जनरल रावत के निजी सुरक्षा अधिकारी सीहोर के नायक जितेंद्र कुमार की शहादत पर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/378c8011dc861cc8fcb1a05d4910e299_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAF Chopper Crash: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार की तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रावत सहित 13 अन्य लोगों की मृत्यु हुई है.
रावत के सुरक्षा अधिकारी थे
अपने शोक संदेश में चौहान ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के कुन्नूर में आज जिस हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में मध्यप्रदेश के सीहोर के पुत्र जितेंद्र कुमार ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए.’’उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है. एक अधिकारी ने यहां बताया कि नायक जितेंद्र कुमार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले थे और रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक थे.
आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर
बता दें कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के निधन को लेकर पूरे देश में शोक है. कल तिमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की जान चली गई थी. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर के आज शाम एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)