CM Shivraj Singh Chouhan in Action: चुनावी साल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं. एक महीने पहले तक तीखे तेवर दिखाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब फिर तीखे तेवर दिखाने लगे हैं. सीएम चौहान ने लापरवाही बरतने पर एक पटवारी को निलंबित कर दिया है, जबकि बीएमओ और दो तहसीलदारों की वेतनवृद्धि रोकने के साथ ही दो प्राचार्यों को नोटिस थमाए गए हैं.


आधा दर्जन अफसरों पर की कार्रवाई 


बता दें कि अब एक से महीने पहले तक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में थे. सीएम चौहान मंचों से ही लापरवाही बरतने वाले बड़े-बड़े अफसरों को सस्पेंड कर रहे थे. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस रवैये में बदलाव देखा गया. बीते एक महीने से सीएम चौहान ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन एक बार फिर सीएम चौहान एक्शन मोड में आ गए. सीएम चौहान ने लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन अफसरों पर कार्रवाई की है.


इन पर गिरी कार्रवाई की गाज


सीएम शिवराज सिंह चौहान लापरवाही बरतने पर समाधान ऑनलाइन में पटवारी को निलंबित कर दिया है, जबकि एक विकास खंड चिकित्सा अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकने के साथ ही एक प्रकरण में विभागीय जांच, दो तहसीलदार की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने और प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं. कन्या विवाह योजना की सहायता राशि अटकने पर आवेदिका को 51 हजार रुपये की राशि का भुगतान कराया. सीएम चौहान ने नल-जल योजनाओं से संबंधित तकनीकी खराबियों को समय पर सुधारने के निर्देश दिए. सीएम चौहान ने चीफ इंजीनियर लेवल के अधिकारी से तीन दिन में जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए. 


इन जिलों के बेहतर रिजल्ट


बता दें कि सीएम हेल्प लाइन 181 पर आने वाली शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के कई जिले बेहतर काम कर रहे हैं. इन जिलों में सीहोर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर और खरगोन शामिल हैं. इन जिलों के कलेक्टर व अफसरों की सीएम चौहान ने मंचों से तारीफ भी की है.


ये भी पढ़ें :-MP Politics: योगी आदित्यनाथ के मॉडल को अपना रही शिवराज सरकार, बुलडोजर के बाद उज्जैन में दीप प्रज्वलन का एलान