MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल" अभियान का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री ने देवास की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देवास में 1700 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को "स्मार्ट स्कूल" बनाया जा रहा है. मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान के तहत स्कूलों में एलईडी से आधुनिक शिक्षा दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान चल रहा है. उन्होंने देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता की भी तारीफ की. जन भागीदारी के जरिए सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है.


"मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल" अभियान को सीएम शिवराज ने सराहा


मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान के तहत सोनकच्छ क्षेत्र में 13 एलईडी, हाटपिपलिया में चार एलईडी, देवास शहर में तीन एलईडी, खातेगांव में तीन एलईडी, बागली में दो एलईडी एक ही दिन में जनभागीदारी से लगाई जा चुकी है. बताया जाता है कि 17 विद्यालयों में लगभग एक लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. अब उनको एलईडी के माध्यम से आधुनिक शिक्षा मिलेगी. मुख्यमंत्री की तारीफ के बाद मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान का लोगों में जबरदस्त उत्साह है.  


कांग्रेस विधायक रहे मनोज पटेल के कारण भी सुर्खियों में देवास


देवास जिला विकास यात्रा के दौरान नशा मुक्ति की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है. विकास यात्रा के दौरान नशा मुक्ति की लोगों को शपथ दिलाई जा रही है. देवास जिला कांग्रेस के विधायक रहे मनोज पटेल की वजह से भी सुर्खियों में है. विधायक मनोज पटेल कांग्रेस का दामन छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतक एक बार फिर विधायक बने. सोनकच्छ विधानसभा से कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा विधायक हैं. देवास जिले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जाती है. 


Indore Doctors Strike: आंदोलन के दूसरे दिन डॉक्टरों ने की दो घंटे की हड़ताल, MY अस्पताल के गेट पर की नारेबाजी