Shivraj Singh Chouhan Gift to Ladli Bahna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर लाडली बहनों को उपहार देने का वादा किया था. रविवार को यह वादा सीएम ने पूरा किया. उन्होंने लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किए और त्योहार को धूमधाम से मनाने की अपील की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर बहनों को भाई के घर जाना होता है, इसके लिए रुपयों की जरूरत होती है. 


सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहनों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाडली बहनों को किसी प्रकार की राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अभी लाडली बहनों को 1000 रुपये हर महीने सरकार दे रही है, जिससे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीने तक तक ले जाया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि जैसे ही पैसों का इंतजाम होगा वैसे ही लाडली बहनों के खाते में भेजी जाने वाली राशि बढ़ाई जाएगी.


बिजली के बढ़े बिल की नहीं होगी वसूली- सीएम  शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि 'मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपये आए, इसका इंतजाम किया जाएगा.'' सीएम ने आगे कहा, ''मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं. सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी.''


बहनों का जीवन बदलने की कर रहे कोशिश- सीएम शिवराज
सीएम  शिवराज ने कहा कि सरकार उनका जीवन बदलने का काम कर रही है. यदि उनके सीएम कार्यकाल में महिलाओं का जीवन बदलता है तो उनका जीवन धन्य माना जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी लाडली बहनों को हाथ उठा कर योजनाओं की देखरेख का जिम्मा सफलतापूर्वक निभाने का संकल्प भी दिलावाया. साथ ही मध्य प्रदेश में लाडली बहन सेना भी बनाई गई है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाती है.


ये भी पढ़ें-  MP Elections 2023: एमपी चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट आई, जानें किसे कहां से मिला मौका