MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतिकर के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतिम यात्रा में शामिल होने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रचारक ने उनके जैसे कई स्वयंसेवकों को तैयार किया और वह केवल स्वयंसेवक नहीं बल्कि एक विचारधारा थे. उज्जैन के संघ कार्यालय पर कई सालों से विभिन्न दायित्व निभा रहे वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतिकर का निधन हो गया है.
कई दशकों से कर रहे RSS का प्रचार
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव पिछले कई दशकों से आरएसएस के प्रचारक के रूप में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे. जब उनके निधन की खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी तो उन्हें श्रद्धांजलि देने और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर से उनका काफी नजदीकी नाता रहा है. जब वे भोपाल में प्रचारक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, उस समय उन्हें भी उनका आशीर्वाद मिला था.
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम ने ट्वीट करके लिखा कि, ''हमारे अग्रज, मार्गदर्शक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे, वनवासी कल्याण आश्रम तथा राष्ट्रीय सिख संगत पंजाब के विभिन्न दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले, हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के प्रति स्रोत आदरणीय श्री गोपाल जी येवतीकर जी के रूप में प्रदेश ने आज अपना एक रत्न खो दिया. श्रद्धेय गोपाल जी का महाप्रयाण मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. जीवन के शैशव काल से निरंतर उनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मेरे अनगढ़ जीवन के वे कुशलतम शिल्पी थे. आदरणीय श्री गोपाल येवतीकर जी अपने कार्यों व विचारों के माध्यम से सदैव हमारे हृदयों में रहते हुए राष्ट्र व समाज के उत्थान हेतु प्रेरित करते रहेंगे. ईश्वर से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मंगलवार को उनकी गोपाल राव येवतीकर से बातचीत हुई थी. उन्हें इस बात का थोड़ा भी एहसास नहीं था कि वे इतनी जल्दी उन्हें छोड़कर चले जाएंगे. गोपाल राव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके हालचाल जानने के लिए उज्जैन आने का प्लान बना रहे थे.