Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लाडली बहना योजना (Ladlo Behna Yojana) के अंतर्गत पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र देने की शुरुआत हो गई है. स्वीकृति पत्र वितरण की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा की गई है. सीएम शिवराज चौहान नेवरी की दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती पहुंचे और महिलाओं को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के स्वीकृति पत्र सौंपे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों की आरती भी उतारी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राही बहनों से आत्मीय बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना. सीएम संकरी गलियों से होते हुए बहनों के घर पहुंचे और बिना किसी औपचारिकता के बहनों और उनके परिवार के साथ बैठे. उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज के बारे में जाना. बहनों की आरती उतारी और उन्हें लाडली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने शीतल महावर, सुषमा रायकवार, कांति पाल, सुनीता लोवंशी और उम्मेदी बाई को स्वीकृति पत्र प्रदान किए. 


महिलाओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के साथ बना दिल का रिश्ता उनकी बेहतरी और सुखी जीवन के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. हाल ही में लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है. योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है. इससे बहनों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे. लाभार्थी सुनीता लोवंशी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे वह अपनी बेटी की पढा़ई पर खर्च करेंगी.


मुख्यमंत्री ने उम्मेदी बाई के पेरालिसिस से प्रभावित परिजन के इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. सीएम ने कहा कि 10 जून को शगुन के रूप में 1001 रुपए दिए जाएंगे, फिर बाद में 1000 रुपए की राशि दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


MP Politics: जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत के खिलाफ लामबंद हुए सदस्य, गेट पर धरना देकर नारेबाजी की