Cheetah IN MP: मध्य प्रदेश पहुंचे चीते, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- नामीबिया से चीतों का आना असाधारण घटना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट के तौर पर पहुंचाया जाएगा. सीएम ने कहा कि चीतों को लाया जाना एक असाधारण घटना है.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उम्मीद जताई है कि अब देश और दुनिया में चीता स्टेट के तौर पर पहचाना जाएगा. सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश गजब है, सबसे अजब है. 'टाइगर स्टेट', 'तेंदुआ स्टेट', 'वल्चर स्टेट', 'घड़ियाल स्टेट' के बाद यह अब 'चीता स्टेट' होगा. उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ 526,सबसे ज्यादा तेंदुआ 3421 है. प्रदेश में जंगल 30 फीसदी से अधिक है. राज्य में राष्ट्रीय उद्यान 10, टाइगर रिजर्व छह और वन्य जीव अभ्यारण 25 है. इसके साथ ही घड़ियाल और वल्चर भी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं.
चीतों को लाना है असाधारण घटना
सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "नामीबिया से चीते आए हैं. चीतों को लाया जाना एक असाधारण घटना है. मैं असाधारण इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि लगभग 1952 के आस-पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया. अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनस्र्थापित कर रहे हैं. शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है. दूसरे महाद्वीप से विशेष वन्यजीवों को लाकर हम यहां बसाएंगे. कोशिश यह करेंगे कि चीते का परिवार स्वाभाविक रूप से बढ़ता रहे."
चीता समाप्त हो गया था। चीता को पुनर्स्थापन करने का ऐतिहासकि काम हो रहा है। ये इस सदी की वन्य जीवन की सबसे बड़ी घटना है। इससे मध्य प्रदेश और विशेष तौर पर उस अंचल में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ेगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल pic.twitter.com/GYfPWa7vO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
Indore News: इंदौर में लंपी वायरस पसार रहा पैर, एक गाय की मौत के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल
पर्यावरण का संतुलन बनाएंगे चीते
सीएम ने आगे कहा, "चीता आना, एक विलुप्त होती हुई प्रजाति को फिर से पुनर्स्थापित करने का काम तो है ही, लेकिन यह पर्यावरण का संतुलन भी बनाएंगे. इससे वाइल्ड लाइफ समृद्ध होगी. केवल इतना ही नहीं, श्योपुर जिले और उसके आस-पास रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे."
Indore News: छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी नाले में बहा, रेस्क्यू टीम खोजने में जुटी