Sehore News: नसरुल्लागंज में विधायक कप के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है. लेकिन खेल के साथ ही पढ़ाई भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल भावना. खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने विधायक कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों को 25-25 हज़ार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने बालिकाओं का फाइनल मैच देखा और उनका उत्साहवर्धन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री  ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
 
दो जून से शुरू होगा फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 2 जून 2022 से क्रिकेट, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. यह प्रतियोगिताएं बुधनी विधानसभा के सभी मंडलों में आयोजित की जाएगी.उन्होंने नसरुल्लागंज के ग्राम मंडी की कावेरी ढीमर का उल्लेख करते हुए कहा कि नसरुल्लागंज की बेटी ने पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बीते दिनों कावेरी को मुख्यमंत्री चौहान ने 11 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था.


MP News: एबीपी न्यूज की खबर के बाद चला स्कूल बसों के खिलाफ अभियान, परिवहन विभाग ने की है यह कार्रवाई




केंद्र सरकार को भेजा गया है नाम बदलने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. उनके मेडिकल, आईआईटी तथा आईआईएम जैसे संस्थानों में एडमिशन लेने पर उनकी पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरूंदा करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है.




विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
नसरूल्लागंज में आयोजित खो-खो कबड्डी विधायक कप प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका वर्ग की 16-16 टीमों ने भाग लिया.खो-खो तथा कबड्डी में नसरुल्लागंज की चारों टीमें विजेता रही. विजेता टीमों को 50-50 हज़ार रुपये तथा उपविजेता टीम को 25 हज़ार रुपये पुरस्कार दिया गया.साथ ही खो-खो में स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आयुषी यादव एवं स्वतंत्र विश्वकर्मा तथा कबड्डी में प्राची यादव एवं निखिल सरस्वाल स्टार ऑफ द टूर्नामेंट रहे.




सभी खिलाड़ियों को दी गई खेल सामग्री
नसरूल्लागंज में आयोजित कबड्डी खो-खो की विधायक कप प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की कुल 32 टीमों ने भाग लिया. इन सभी टीमों के 450 खिलाड़ियों को शूज, किट, कबड्डी मेट, खो-खो मेट, फर्स्ट एड बॉक्स एवं अन्य सामग्री खेल विभाग तथा ड्रीम स्पोर्ट फाउंडेशन की ओर से वितरित की गई.


यह भी पढ़ें-


MP News: अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, खंडवा में दिया गया धोखाधड़ी करने का आवेदन