Jabalpur: जबलपुर में CM शिवराज का दिखा अलग रंग, मंच से शिव की महिमा का गुणगान, भजन सुन झूमे भक्त
MP News: रीवा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक जबलपुर पहुंच गए. उन्होंने मंच से भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
![Jabalpur: जबलपुर में CM शिवराज का दिखा अलग रंग, मंच से शिव की महिमा का गुणगान, भजन सुन झूमे भक्त CM Shivraj Singh Chouhan Sang Bhagwan Shiv Bhajan without pre planned schedule in Jabalpur ANN Jabalpur: जबलपुर में CM शिवराज का दिखा अलग रंग, मंच से शिव की महिमा का गुणगान, भजन सुन झूमे भक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/333d4bfaa3549e49ac91df53fb7f3ce01676476570820211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर के रांझी इलाके में अचानक शिवमय हो गए. बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चौहान श्रीमद् शिव महापुराण कार्यक्रम में पहुंकर मंच से भजन भी गाये. उन्होंने भगवान शिव की महिमा का गुणगान और कीर्तन किया. मुख्यमंत्री के भजन सुन भक्त भी झूमने लगे थे. सीएम चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि,"मुझे तो भोलेनाथ ने भी कह दिया है कि तू बेटियों के लिए जी, बहनों के लिए जी. मैने कई जगह बहनों को व्यथित देखा. लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों का जीवन संवारा. लाडली बहना योजना बनाकर बहनों की चिंता भी की. अब मेरी लाडली बहनों को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे. लाडली बहना योजना से घर में सास-बहू का प्रेम बढ़ेगा."
जबलपुर में सीएम शिवराज का दिखा अनोखा अंदाज
रीवा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक जबलपुर पहुंच गए. जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान का अंदाज भी अनोखा नजर आया. कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी की अपील पर श्रीमद् शिव महापुराण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान और कीर्तन किया. शिवराज सिंह चौहान भाषण की जगह प्रवचन देते हुए नजर आए.
शिव महापुराण कार्यक्रम में भजन से किया मंत्रमुग्ध
शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को भगवान शिव की महिमा बतलाई. उन्होंने भगवान शिव की पूजा और उनके देवासुर संग्राम में जहर पीने वाली घटना का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने भक्तों को एक भजन भी सुनाया. बातों ही बातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों को लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दे डाली. बता दें कि शिव महापुराण का आयोजन जबलपुर के कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया है. कार्यक्रम में हजारों महिलाएं मौजूद थीं. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आने का पहले से कार्यक्रम तय नहीं था लेकिन अचानक पहुंचे और लोगों को मंत्र मुग्ध कर चले गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)