Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व गुरुवार को पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उत्साह से मनाया गया. राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित सभी जिलों में मंदिरों में पर्व को लेकर धूम मची हुई थी. यादव समाज ने गुरुवार दिन में चल समारोह निकाला तो वहीं मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम हाऊस में भी जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी एक से बढ़कर एक सुमधुर भजन गाए. कार्यक्रम के दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे.


इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी. सीएम ने कहा कि हम सभी को वैभवशाली भारत के लिए मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक राधा-कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया. इस दौरान मौजूद सभी जनप्रतिनिधि भी नृत्य करते हुए नजर आए. जन्माष्टमी पर्व की राजधानी भोपाल में खासी धूम मची.


रात 12 बजते ही गूंजने लगे जयकारे
मंदिरों में आकर्षक राधा-कृष्ण की झांकी सजाई गई है. फूलों और लाईटों से आकर्षक साज सज्जा की गई. सभी श्रद्धालुओं को रात 12 बजने का इंतजार था. 12 बजे ही मंदिरों में आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की के स्वर गूंजने लगें. इससे पहले मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए. राजधानी भोपाल में मटकी फोड़ का आयोजन चला. नेहरु नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा भी भोपाल पहुंचे.


वहीं आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. यह कार्यक्रम विधायक पीसी शर्मा द्वारा कराया गया. प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाली टीम को विधायक शर्मा द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.


MP Weather Today: बारिश से तरबतर हुए एमपी के 16 जिले, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात