MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म (Sanatan) का अपमान किया गया है, प्रदेश की जनता उसका जवाब लेगी. सीएम शिवराज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
सीएम शिवराज ने कहा, ''कभी सनातन को लपेटते हैं, कभी सनातन धर्म का अपमान करते हैं. इंडिया गठबंधन ने जिस तरह से सनातन धर्म का अपमान किया है, इसका जवाब कांग्रेस को किसी भी कीमत पर देना होगा और राज्य की जनता इसका जवाब लेगी.''
डीएमके नेता के बयान से गरमाया है मुद्दा
सनातन धर्म का मुद्दा तब से गरमाया हुआ है जब से इंडिया गठबंधन के घटक दल डीएमके के एक नेता ने विवादित बयान दिया है. डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का विरोध करना ठीक नहीं रहता बल्कि उसे समाप्त कर देना चाहिए. उदयनिधि के इस बयान के बाद कुछ राज्यों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं. सीएम शिवराज का बयान उदयनिधि की टिप्पणी के संबंध में आया है.
सीएम शिवराज ने मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन
सीएम शिवराज सिंह चौहान फिलहाल मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने भोपाल के कोटवार में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने यहां कहा कि ''कोटवार, गांव की प्रगति का सशक्त आधार है. आपके सहयोग से ही गांवों के विकास और ग्रामीण के कल्याण के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. आप और हम मिलकर अपने सभी गांवों को बढ़ाएंगे. अपने गांवों का ध्यान रखा है. मैं आपका ध्यान रखूंगा. भोपाल में आयोजित 'कोटवार सम्मेलन' में सहभागिता कर विचार साझा किया.'' सीएम शिवराज ने आज भोपाल में बीजेपी के मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.