(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naxalism in Madhya Pradesh : सीएम शिवराज ने नक्सलवाद के खात्मे पर दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश से हाेगा नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया
पुलिस स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने राज्य पुलिस बल की जमकर सराहना की साथ ही कहा कि नक्सलवाद का नेटवर्क हमने तोड़ा है और प्रदेश से जल्द ही नक्सलवाद का सफाया होगा.
Naxalism in Madhya Pradesh : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चंबल में अब डकैतों की गोली की आवाज़ नहीं गूंजती है. नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा है. नक्सलियों को हमने मार गिराया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करेगा. हमारे जवान इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सीएम ने पुलिस बल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक नहीं सैकड़ों उपलब्धियां हैं जिन पर प्रदेश को गर्व है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मध्य प्रदेश पुलिस नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को जो जिम्मेदारी दी गई उसे पुलिस ने पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया है और उम्मीद है कि आगे भी पुलिस प्रदेश की बेहतरी में अपना योगदान देगी.
साथ ही उन्होंने कोरोना के दौरान पुलिस बल द्वारा किये गए कार्यों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को बचाने में अपना सहयोग दिया है. साथ ही उन्होंने राज्य की कई अन्य योजनाओं की सफलता में भी पुलिस के योगदान की प्रशंसा की.
वहीं इस मौके पर मौजूद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई भी नक्सली गतिविधि नहीं हुई. पिछले 15 महीनों में 84 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को धराशायी किया गया और गिरफ़्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें
Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू जारी, ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया
CDS बिपिन रावत की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अब मध्य प्रदेश में दो के खिलाफ FIR दर्ज