CM Shivraj Sehore Visit: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 नवंबर को आदिवासी गांव सिराली पहुंचेंगे. इस दौरान शिवराज विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. ग्रामीणों की मांग पर कई प्रस्तावित योजनाओं की घोषणा भी होगी. मुख्यमंत्री आदिवासी परिवार के बीच बैठकर बनाए गए भोजन को चखेंगे. उसके अलावा सीएम स्कूली बच्चों से संवाद भी करेंगे. कलेक्टर चंद्र मोहन सिंह ठाकुर, एसीपी, इंदौर जिले के ग्रामीण भाजपा प्रभारी रघुनाथ सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष गोपालपुर दिनेश शर्मा, युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मयंक शर्मा ने आदिवासी गांव सिराली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 


2018 के विस चुनाव में कांग्रेस को मात्र एक वोट


जानकारी के मुताबिक आदिवासी गांव सिराली के मतदाताओं ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को एकतरफा वोटिंग की थी. हालात ऐसे थे कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र एक वोट मिला था. भाजपा की सरकार उस समय तो नहीं बन पाई थी, तब मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए गांव में पहुंचे थे. उस दौरान कार्तिकेय ने मौजूद समस्याओं को जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीएम शिवराज यहां नहीं पहुंच पाए थे.


सीएम शिवराज निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन


भाजपा नेत्री सुनिलनिर्मला बारेला ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 किमी लंबे सिराली गांव से बनने वाले सनकोटा सड़क मार्ग, 3.20 लाख का खेल मैदान, 2.45 लाख के शांतिधाम निर्माण, 9.50 लाख के आगंनबाड़ी भवन, 57.34 लाख की लागत के जय किसान योजना के तहत 61 मेड़ बंधान, खेत तालाब, खेत समतलीकरण, 7 लाख का नवीन तालाब सुखलाल पीपल नाला मोहल्ले में, 12 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन के नए भवन और सिराली में पाइप लाइन के विस्तारीकरण की सौगात भी दे सकते हैं. 


Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, आपसी सद्भाव का माहौल होगा मजबूत


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा- माफी मांगता हूं कि...