MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया था और मंदसौर की घटना का जिक्र कर मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए थे. जिसका अब सीएम शिवराज के बेटे ने जवाब दिया है. कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya Singh Chouhan) ने कहा कि मेरा समय बर्बाद करने की जगह चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए. 


कांग्रेस ने मंदसौर की घटना पर ट्वीट किया था, 'हे ! य़ुवराज, माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में है, लेकिन - आपको उन बहन-बेटियों को दर्द क्यों नहीं दिखता जिनका में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है. जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता जी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियां से भून रही थी.'



युवराज बुलाने पर चिढ़े कार्तिकेय
युवराज कहकर संबोधित करने पर कार्तिकेय सिंह चौहान बिफर गए और उन्होंने कांग्रेस को जवाब देते हुए लंबा सा ट्वीट किया, 'युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है. आपकी पार्टी में कई युवराज हैं, शहज़ादे हैं. आपको तो कई बार युवराज युवराज बोलना पड़ता होगा. इसलिए आदतन यहां भी लिख दिया. ख़ैर ये छोड़िये बीजेपी की वजह से आपकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करना सीखने की कोशिश करने लगी, हालांकि  वो आपसे होगा नहीं आपके DNA में नहीं है.'


अमेरिका में रहने पर किया गया तंज तो दिया यह जवाब
वहीं, अमेरिका में रहने के कांग्रेस के ट्वीट पर भी कार्तिकेय ने जवाब दिया और 1984 के सिख विरोधी दंगे की याद दिलाई. कार्तिकेय ने लिखा, 'वैसे सुना है बड़े भाई नकुल नाथ जी जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था?? मेरा समय बर्बाद करने के बजाय चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए. वैसे लगता नहीं, फिर भी उम्मीद करता हूं कि आप राजनीति के लिए मुद्दे खोजेंगे, परिवार नहीं,' हालांकि अभी कार्तिकेय सिंह चौहान के ट्वीट पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


MP Election: जबलपुर आ रहीं प्रियंका गांधी, नर्मदा पूजन और पब्लिक रैली के साथ चुनावी अभियान का करेंगी शंखनाद