Shivraj Singh Chounan Son Tweet: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के फोटो और वीडियो को लेकर कांग्रेस में सोशल मीडिया पर निशाना साधा था, जिसे लेकर शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'बजरंगबली, माता-पिता को बुरी नजर से बचाना.'
गौरतलब है कि 5 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) की शादी की सालगिरह थी, जिसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए शादी की सालगिरह की बधाई लिखी थी. इस वीडियो और फोटो लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा और बधाई दी. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान के समीप उनकी पत्नी साधना सिंह खाना बनाती हुई दिखाई दे रही थी. इसी वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस ने तंज कसा था कांग्रेस की ओर से लिखा गया था कि "मामाजी, आपकी चूल्हा फूंकने की तकलीफ जल्द ही खत्म होने वाली है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे". कांग्रेस के इस तंज का जवाब कार्तिकेय चौहान उन्हीं की भाषा में दिया है. कार्तिकेय चौहान ने लिखा है कि हर वक्त राजनीति नहीं होना चाहिए.
इन शब्दों में दिया कार्तिकेय चौहान ने जवाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने लिखा है कि- "मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है.
'बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नज़र से बचाएं.'
इन शब्दों के साथ कार्तिकेय चौहान ने यह भी लिखा है कि पिताजी के लिए जनता की सेवा पहला करते हुए उनके पास परिवार के लिए कम समय मिलता है और जब भी वे कुछ पल साझा करते हैं तो कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए उसे निशाना बना लेती है.
शादी की सालगिरह पर सांझा किया था वीडियो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शादी को विवाह को 32 साल पूर्ण हो चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने 5 मई को ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पत्नी के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शादी की सालगिरह और परिवार के कुछ सदस्यों के जन्मदिन मनाना कभी नहीं भूलते हैं लेकिन चुनावी साल होने की वजह से शिवराज सिंह चौहान की हर पोस्ट पर कांग्रेस की नजर रहती है.
यह भी पढ़ें: MP News: कोरोना वायरस की रफ्तार में आई कमी, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज