मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ को लेकर स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग है. मौजूदा स्थिति पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. विदिशा एवं बालाघाट जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. प्रशासन पूरी तरह से सजग है और लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं.


उन्होंने कहा ''अभी नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश की वजह से बांध लबालब हैं. मैं अभी अपनी टीम के साथ यह विचार कर रहा हूं कि हम बांधों का पानी इस ढंग से रिलीज करें कि एक साथ सब बांधों का पानी नर्मदा जी में ना आ पाए. इसलिए बरगी बांध के गेट अभी खुले हैं, लेकिन हम यह कोशिश कर रहे हैं कि जब तक बरगी का पानी आए तब तक हम तवा बांध के गेट बंद कर दें, तो भयानक की बाढ़ की स्थिति न बने.''



तैयार किए जा रहे राहत कैंप


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि बारना बांध और तवा बांध के गेट बंद करके यथासंभव बड़ी बाढ़ की स्थिति को ना बनने दें. उन्होंने कहा कि अभी मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावनाएं व्यक्त की है. इसलिए हम कई जगह राहत कैंप की व्यवस्था कर रहे हैं.


राहत कैंप तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि सीहोर में कुछ गांव जो घिर जाते हैं उनके लिए पहले ही ऊंचे स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रहीमध्य प्रदेश में बाढ़ पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, बोले- स्थिति भयानक हो इसके लिए सजग है सरकार है.


इसे भी पढ़ें:


Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया


MP News: भिंड में लूट की सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आये बदमाश सोना, चांदी और लाखों रुपये कैश लेकर फरार