CM Shivraj Suspends Officer: मध्य प्रदेश में काम में लापरवाही करने वालों अफसरों की अब खैर नहीं है, सीएम शिवराज सिंह चौहान के तेवर को तो देखकर यही लगता है. दरअसल डिंडौरी जिले के जोगी टिकरिया में सीएम शिवराज, मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल हुए और यहां मौजूद लोगों से उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उज्ज्वला योजना में लापरवाही सामने आई तो सीएम ने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को मंच पर बुला लिया. पहले तो सीएम ने अधिकारी से लापरवाही का कारण पूछा और जमकर फटकार लगाई, फिर कहा जाओ आपको सस्पेंड करता हूं.
मंच से ही अधिकारी को सीएम ने कर दिया सस्पेंड
बता दें कि जोगी टिकरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के जमीनी हकीकत को लेकर लोगों से बात की. इस दौरान उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आई तो सीएम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच पर बुलाया और कहा कि 'जनवरी लास्ट से अब सितंबर हो गया मैं यह पूछ रहा हूं कि 70 हजार में से 30 हजार कार्ड ही क्यों बने...कब तक काम चलेगा. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल रहा, इसलिए इन्हें निलंबित करिए और अधिकारी से भरे मंच पर कहा जाओ आपको सस्पेंड करता हूं.'
MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद
गैस एजेंसी पर अधिकारी ने डालनी चाही जिम्मेदारी
अधिकारी से सीएम सवाल जवाब ही कर रहे थे कि अधिकारी ने कार्ड ना बनने का कारण एजेंसी वालों पर डालना चाहा. अधिकारी ने बताया कि एजेंसी वाले रोज कैंप लगा रहे हैं. सीएम ने पूछा कि अगर गैस एजेंसी वाले नहीं कर पा रहे थे तो आप क्या कर रहे थे. इस पर अधिकारी कुछ साफ जवाब नहीं दे पाया तो माइक कलेक्टर ने ले लिया. इस पर सीएम ने कलेक्टर से वहीं सवाल किया. बाद में सीएम ने खाद्य अधिकारी टीकाराम अहिरवार को कहा कि 'आपको सस्पेंड कर रहे हैं, जाओ'