(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: 'लाडली बहना योजना' से बीजेपी के दो निशानें, महिलाओं को साधा, नारी सम्मान योजना पर भी वार
MP News: सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना से प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को साधा. साथ ही कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर भी किया वार किया. उनके नए एलान के बाद कांग्रेस की योजना फिलहाल ठंडी पड़ गई है.
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 18 सालों से सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की बेहतर रणनीतियों की काट कांग्रेस (Congress) नहीं निकाल पा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का एलान किया था. इस योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
योजना के तहत शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर 10 जून को सिंगल क्लिक से महिलाओं के खाते में राशि डाल दी है. इसका मुख्य आयोजन जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित किया गया. साथ ही जबलपुर में आयोजित समारोह के मंच से ही सीएम शिवराज ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. सीएम शिवराज ने जहां सिंगल क्लिक दबाकर प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को साधने का प्रयास किया, तो वहीं कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर भी वार कर दिया है.
बढ़ेगी लाडली बहना योजना की राशि
दरअसल, सीएम शिवराज ने मंच से ही एलान किया कि आने वाले दिनों यह राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 3000 हजार रुपये कर दी जाएगी. सीएम शिवराज के इस एलान के बाद फिलहाल तो कांग्रेस की डेढ़ हजार रुपये मासिक वाली योजना ठंडी पड़ गई है. अब कांग्रेस को सीएम शिवराज के इस एलान की काट निकालनी होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित समारोह के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी. वो अब मजबूर नहीं रहेंगी. योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बड़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा."
पांच साल में लखपति बनेंगी बहनें
सीएम ने कहा कि आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250, इसके बाद 1500, फिर 1750, फिर दो हजार दिए जाएंगे. इसके बाद 2250, फिर 2500 और 2750 करते हुए इस योजना की राशि को तीन हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी. इसी तरह बहनों को आने वाले पांच वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा.
बहनों के खातों में किया पैसा ट्रांसफर
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं. बहनों की आय कम से कम 10 हजार रूपए मासिक होनी चाहिए. स्व.सहायता समूहों और आर्थिक समृद्धि की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने का काम किया जाएगा. बता दें मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में बहनों के खातों में राशि ट्रासंफर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में कुल 1209.64 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की.
'लाडली बहना सेनाएं भी बनेंगी'
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा "बहनों को अब परिवार में आर्थिक रूप से किसी विवशता का सामना नहीं करना पड़ेगा. यही नहीं प्रदेश में लाडली बहना सेनाएं भी बनेंगी. बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेनाएं गठित होंगी. लाडली बहना सेना अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ेगी. यह सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेगी." बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पांच मार्च को लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस ने भी नौ मई को नारी सम्मान योजना की घोषणा की थी.
इस योजना के तहत कांग्रेसियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर प्रति महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे. बीजेपी के 1000 रुपये पर 1500 रुपये भारी पड़ते देख सीएम शिवराज ने अब इस लाडली बहना योजना में 3000 रुपये तक की बात कह दी है.