Indore: 'कुछ अच्छा होता है तो उन्हें बुरा क्यों लगता है', कमलनाथ के बयान पर बोले CM शिवराज
Global Investors Summit 2023: इंदौर में सीएम शिवराज ने कहा कि निवेशक निवेश के प्रपोजल भेज रहे हैं. मध्य प्रदेश आज टेक ऑफ की स्थिति में आया है. निवेश की नीतियों पर लोगों का विश्वास बढ़ा है.
Global Investors Summit: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ अच्छा होता है तो बुरा क्यों लगता है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल में भी इंवेस्टर समिट हुआ था. सीएम शिवराज ने कहा कि हर मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है. राज्य के लिए पॉजिटिव एटिट्यूड और विश्वास रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कम से कम मध्य प्रदेश के भविष्य बनाने वाले विषयों पर एकजुट होना चाहिए.
निवेशकों में जबरदस्त उत्साह- शिवराज
इंदौर में सीएम शिवराज ने कहा कि निवेशकों में जबरदस्त विश्वास है. आप देख रहे हैं हॉल भरे हुए हैं. लोग निवेश करने में रुचि दिखा रहे है. निवेश के प्रपोजल भेज रहे हैं. सुबह से वन टू वन बात हो रही है. मिलने वालों की लाइन टूट नहीं रही. मैं भी कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को निराश न करूं. मधय प्रदेश आज टेक ऑफ की स्थिति में आया है और तेज गति से लंबी उड़ान भर रहा है. मध्य प्रदेश में निवेश के लिए बनाई नीतियों पर विश्वास बढ़ा है. उद्योग के लिए किए गए काम पर गुड गवर्नेंस की रेंकिंग में भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान दिया है.
पीएम मोदी के बयान पर भी की टिप्पणी
हमारी पूरी टीम की मेहनत के कारण भी विश्वास पैदा हुआ है. हर सेक्टर में निवेश करना चाह रहे हैं और हम भी मौका छोड़ना नहीं चाहते. पीएम मोदी के मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग वाले बयान पर सीएम शिवराज ने कहा कि सजगता के कारण हम कोई मौका नहीं चूकेंगे. मध्य प्रदेश के लिए प्रगति, विकास, निवेश, रोजगार की मेरे मन में सबसे बड़ी तड़प है. अपने बच्चों को रोजगार देना है. ग्लोबर इन्वेस्टर समित में सबसे अधिक निवेश के सवाल पर कहा कि अलग-अलग सेक्टर में काफी प्रपोजल आ रहे हैं. टेक्सटाइल, रेडिमेड, गारमेंट, फार्मा, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म, आईटी, स्टार्टअप्स फूड प्रोसेसिंग, माइनिंग, ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में लोगों की बढ़ी संख्या आगे आई है. परिणाम कल पता चलेंगे.